IND vs SL 2nd ODI: क्या रोहित शर्मा दूसरे वनडे में Suryakumar Yadav को देंगे मौका, देखें ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

 
IND vs SL 2nd ODI: क्या रोहित शर्मा दूसरे वनडे में Suryakumar Yadav को देंगे मौका, देखें ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs SL 2nd ODI: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शतक जड़ा था. जिसके बाद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच से बाहर रखा. अब इंडिया को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलना है. यहां की पिच बल्लेबाज के लिए आदर्श माना जाता है. यहां रोहित क्या सूर्या को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं.

सूर्या और राहुल में चुनाव

इसा होना नामुमकिन लग रहा है. क्योंकि रोहित शर्मा अपनी विनिंग प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगे. टीम इंडिया में अब केएल राहुल का रोल बदल गया है. क्योंकि पहले जहां राहुल सलामी बल्लेबाज के दौर पर खेलते हैं तो वहीं अब वो विकेटकीपर बल्लेबाज और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में अगर सूर्या की जगह बनती है. तो वो केएल राहुल की जगह पर ही बनती है. लेकिन राहुल के निकलते ही विकेटकीपर कोई भी टीम में नहीं बचेगा. और रोहित श्रेयस अय्यर को अगर टीम से बाहर करेंगे तो ये गलत होगा. क्योंकि अय्यर ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

IND vs SL 2nd ODI: क्या रोहित शर्मा दूसरे वनडे में Suryakumar Yadav को देंगे मौका, देखें ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीत लिया था. जिसके बाद भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे हैं. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बना पाई और 67 रन से मैच हार गई.

ऐसे में टीम इंडिया जहां ये मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने ना करना चाहेगी. जबिक श्रीलंका के लिए ये करो या मरो वाला मैच होगा. श्रीलंका मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी. ऐसे में उम्मीद हैं कि भारत की प्लेइंग 11 वही रहेगी जो पहले मैच में थी.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पांड्या
  • अक्षर पटेल
  • यजुवेंद्र चहल
  • मोहम्मद शमी
  • उमरान मलिक
  • मो. सिराज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story