IND vs SL 2nd T20: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका की पारी – 111/4
श्रीलंका के लिए पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने पारी की शुरूआत की . वहीं भारत के लिए पहला ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने डाला. उन्होंने पहले ओवर में 2 रन दिए. इसके बाद दूसरा ओवर अर्शदीप ने डाला. जहां अर्शदीप एक के बाद एक नो बॉल डालते हुए नजर आए. ये ओवर काफी महंगा साबित हुआ. उन्होंने इस ओवर में लगातार 3 नो बॉल डाली.
अर्शदीप ने शुरूआत तो अचछी की लेकिन आखिरी की तीन बॉल नो चली गई. जिससे ओवर में 19 रन आ गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अर्शदीप को लेकर जमकर मीम्स बन रहे हैं. फैंस कर रहे हैं कि अर्शदीप ने नो बॉल्स की हैट्रिक कर दी है.
भारत-श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
भारत
ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
ऋतुराज गायकवाड /राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
हर्षल पटेल / अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक
श्रीलंका
पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
भानुका राजपक्षे
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो