IND vs SL 2nd T20: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 में कैसा खेलेगी पिच, जानें ये अद्भुत आंकड़े

  
IND vs SL 2nd T20: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 में कैसा खेलेगी पिच, जानें ये अद्भुत आंकड़े

IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आज यानी गुरूवार, 5 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलना है. ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच की शुरूआत शाम 7 बजे होगी. जबिक टॉस 6:30 मिनट पर होगा. इस मैच का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए किया जाएगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. तो आइए इस मैच से पहले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय की पिच के बारे में जानते हैं.

पिच रिपोर्ट

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडिय की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलेते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद होती है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन का स्कोर भी बना लिया जाए तो दूसरी टीम पर दबाव आ जाता है. यहां ओस कोई असर नही डालेगी, पिच सूखी होगी.

एमसीए स्टेडियम में टी20 क्रिकेट में औसत स्कोर 171 का है. इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय द्वारा साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया गया था.

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पर भारत का पलड़ा है भारी

क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इससे पहले दोनों टीमें दो बार टी20 में आमने सामने हुई. 9 फरवरी 2016 को हुए पहले मैच में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 10 जनवरी 2020 को दूसरी बार दोनों आमने सामने हुई, इसमें भारत ने 78 रनों से जीत दर्ज की. इन दो मैचों के अलावा हुए अन्य एक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

IND vs SL 2nd T20: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 में कैसा खेलेगी पिच, जानें ये अद्भुत आंकड़े

भारतीय टीम का टी20 दल

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

श्रीलंका का टी20 दल

दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी