comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs SL 3rd ODI: तिरूवनंतपुरम में क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय

IND vs SL 3rd ODI: तिरूवनंतपुरम में क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया, टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय

Published Date:

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीसरा वनडे मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) के हाथों में है वहीं श्रीलंका की कप्तानी दशुन शनाका कर रहे हैं. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पिच रिपोर्ट (IND vs SL 3rd ODI)

तिरुवनंतपुरम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच पर जहां शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं स्पिन गेंदबाज भी बीच के ओवरों में घातक साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर ज्यादा रन नही बनते है यहां 170 से 180 रन काफी होते है.

इस मैदान पर ड्यू काफी ज्यादा रह सकती है. ऐसे में स्पिनर्स को गेंद को ग्रिप करने में दिक्कतों हो सकती है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं, जिससे अगर बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए को शॉट लगाने में आसानी होती हैं.

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान शाम को 23 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक गिरने से पहले रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस मैच में मौसम खेल में हस्तक्षेप नहीं करेगा.

हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में देखें तो यहां भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आता है. इन दोनों टीमों के बीच अबतक 164 मुकाबलों खेले गए हैं. जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 95 मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मैचों में सफलता हाथ लगी है. भारत और श्रीलंका के बीच 11 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया हैं. वहीं एक मैच टाई हुआ है. ऐसे में भारत श्रीलंका पर भारी है

IND vs SL ODI
image cradit – twitter

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

EPFO कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपनी...

Mumbai Indians क्यों है आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम? जानें कब और किसने की स्थापना

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों...