IND vs SL 3rd ODI: विराट और गिल ने शतक ठोक उड़ाया गर्दा, श्रीलंका को मिला 391 का लक्ष्य

 
IND vs SL 3rd ODI: विराट और गिल ने शतक ठोक उड़ाया गर्दा, श्रीलंका को मिला 391 का लक्ष्य

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बना लिए हैं. अब श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन बनाने होंगे. तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है.

भारत की पारी – 390/5

भारत के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुबमन गिल क्रीज पर आए. इन दोनों ने मिलकर भारत के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े. भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित 2 चौके और 3 छक्के के साथ 42 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने पारी के 10वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंंद पर लगातार दो छक्का जड़ दिऐ.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1614546043437469696?s=20&t=ePM8S8N-oRbQY3k9If6dGw

शुबमन गिल का धमाल

इस मैच में भारत के ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. गिल का ये दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक है. गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया. गिल ने 97 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों के साथ 116 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/BCCI/status/1614566242211467266?s=20&t=wba9O_aZb1nTi5wV3lmRag

विराट कोहली का धमाका

इस मैच में विराट कोहली 15.2 ओवर के बाद विकेट पर आए. कोहली जब आए भारत का स्कोर 95 रन था. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों के साथ 166 रन नाबाद बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1614584345297313792?s=20&t=2PjqPZYbUx6lLiEf5etIZA

सस्ते में लौट बल्लेबाज

इसके अलावा भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 2 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन की पारी खेली. तो वहीं केएल राहुल ने 6 गेंदों में 4 चौके के साथ 7 रन बनाए. भारत के लिए टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 4 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके साथ ही अक्षर पटेल ने 2 रन बनाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1614587415573975042?s=20&t=yrcAmzQnmVg-LynhvwRHsA

IND vs SL 3rd ODI के लिए दोनो टीमों की प्लेंइग 11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल(विकेटकीपर)
  • श्रेयस अय्यर
  • सूर्यकुमार यादव
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • मोहम्मद शमी
  • कुलदीप यादव
  • मो. सिराज

श्रीलंका

  • दसुन शनाका (कप्तान)
  • पाथुम निसंका
  • अविष्का फर्नांडो
  • कुसल मेंडिस (उपकप्तान)
  • चरिथ असलंका
  • धनंजय डी सिल्वा
  • वानिंदु हसरंगा
  • चमक करुणारत्ने
  • दिलशान मदुशंका
  • कसुन रजीथा
  • डुनिथ वेलालेज

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story