IND vs SL 3rd T20: धरी रह गई चालाकी! गेंद को कट करने गया बल्लेबाज, तो फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
IND vs SL 3rd T20: धरी रह गई चालाकी! गेंद को कट करने गया बल्लेबाज, तो फील्डर ने कर दिया खेला, देखें वीडियो

IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं.

भारत की पारी - 53/2

भारत के लिए ईशान किशन और शुबमन गिल पारी की शुरूआत करने के लिए आए. इस मैच में भारत की शुरूआत रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर 3 रन के निजी स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. ईशान किशन 1 रन बनाकर दिलशान मधुसंका का शिकार बने.

https://twitter.com/drvipinspeaks/status/1611718869546303489?s=20&t=tWc8xtO4Rrvl0ruuAcP6Lg

राहुल ने मचाया तूफान

इसके बाद क्रीज पर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए. उन्होंने शुबमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला. भारत को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा. वो 16 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 35 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 35 रन बनाए. भारत के लिए इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव 0 और शुबमन गिल 14 रन बनाकर मौजूद हैं.

WhatsApp Group Join Now

भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

भारत

ईशान किशन
शुबमन गिल
सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान)
दीपक हूडा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
राहुल त्रिपाठी
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
शिवम मावी
अर्शदीप सिंह
उमरान मलिक

https://twitter.com/BCCI/status/1611708979079704576?s=20&t=KNmlPxenSEt9EjnRKu5-Ng

श्रीलंका

पथुम निसानका
कुसल मेंडिस (wk)
धनंजय डी सिल्वा
चरित असलंका
अविष्का फर्नांडो
दासुन शनाका (कप्तान)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश थीक्षाना
दिलशान मदुशंका
कसुन राजिथा

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story