IND vs SL: BCCI हुई हार्दिक पर मेहरबान, टी20 के बाद क्या वनडे में भी बनाएगी कप्तान ? जानें ये बड़ी वजह

 
IND vs SL: BCCI हुई हार्दिक पर मेहरबान, टी20 के बाद क्या वनडे में भी बनाएगी कप्तान ? जानें ये बड़ी वजह

IND vs SL: भारतीय टीम (Team India) में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. उसका सबूत बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने मंगलवार की रात को दे दिया है. श्रीलंका और भारत के बीच 3 जनवरी से टी20 और वनडे मैचों की सीरीज शुरू होनी है. उसके लिए चयनकर्ताओं ने दो अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया है. जहां टी20 की टीम सीनियर्स को दरकिनार कर युवाओं की टीम है. तो वहीं वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिला है.

रोहित शर्मा हुए टी20 से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारत की टी20 की कप्तानी दी जाने की बात की जा रहीं हैं. अब इस पर मुहर लग गई है. बीसीसीआई ने टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दे दी है.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक की टीम में हैं युवा खिलाड़ी

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या का टीम युवा से भरी हुई है. तो वहीं रोहित की टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिला है. रोहित, विराट और केएल राहुल के टी20 टीम से हमेशा के लिए बाहर होने की खबरे सामने आ रहीं थीं. वो भी सच साबित हुईं हैं. बीसीसीआई टी20 में युवा और ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहती है.

IND vs SL: BCCI हुई हार्दिक पर मेहरबान, टी20 के बाद क्या वनडे में भी बनाएगी कप्तान ? जानें ये बड़ी वजह

खराब फॉर्म के बाद अब हुए पंत आउट

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन वो टी20 और वनडे क्रिकेट में बेरंग नजर आते हैं. जिसके चलते उन्हें वनडे और टी20 की टीम से बाहर कर दिया गया है. पंत ने टी20 इंटरनेशनल में 364 रन बनाए हैं. तो वहीं 2022 में वनडे इंटरनेशनल में 336 रन बनाए हैं.

ऐसे में हो सकता है बीसीसीआई और चयनकर्ता उन्हें फिलहाल सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रखना चाहते हैं. ऋषभ पंत लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें ज्यादा मौके नहीं देना चाहता है क्योंकि वर्ल्ड कप नजदीक है. 

IND vs SL: BCCI हुई हार्दिक पर मेहरबान, टी20 के बाद क्या वनडे में भी बनाएगी कप्तान ? जानें ये बड़ी वजह

डबल रोल में हार्दिक पांड्या

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में पांड्या को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. तो वहीं वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. जबकि केएल राहुल को उपकप्तानी से हटा दिया गया है. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के वनडे कप्तान के रूप में भी हार्दिक पांड्या को देखा जा रहा है. हार्दिक वनडे टीम की भी कप्तानी ले सकते हैं अगर रोहित की टीम वनडे में भी कमाल ना दिखा पाई तो.

धमाकेदार सूर्या का हुआ प्रमोशन

भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टी20 टीम को शीर्ष पर बनाए रखने की हर संभव कोशिश की है. वो इस साल के अंत तक टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में टीम के लिए बल्ले से शानदार योगदान दिया है. ऐसे में अब उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

IND vs SL: BCCI हुई हार्दिक पर मेहरबान, टी20 के बाद क्या वनडे में भी बनाएगी कप्तान ? जानें ये बड़ी वजह
twitter

हार्दिक की टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

रोहित की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story