IND vs SL: श्रीलंकाई टीम के Bharat दौरे पर आने से पहले जानिए किस टीम का है “पलड़ा”भारी

 
IND vs SL: श्रीलंकाई टीम के Bharat दौरे पर आने से पहले जानिए किस टीम का है “पलड़ा”भारी

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्ट इंडीज की टीम को चारों खाने चित कर पहले वनड़े फिर टी-20 में क्लीन स्वीप किया था।अब SriLanka की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही हैं। भारत बनाम श्रीलंका के बीच आगामी 24 फरवरी 2022 से टी-20 मैचों की शृंखला खेली जानी हैं।

श्रीलंका के ख़िलाफ इस सीरीज का पहले मैच उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्टेडीयम में खेला जाएगा। अब अगर क्रिकेट के आँकड़ो को खंगाला जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा ज़्यादा भारी होता दिखा रहा है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के ख़िलाफ खेले गए अब तक के T-20 मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा जीत हासिल की हैं। वही इस मामले में श्रीलंकन टीम भारत इस कही पीछे हैं।

WhatsApp Group Join Now

भारतीय टीम और श्रीलंका की क्रिकेट टीम के बीच में आखिरी टी20 सीरीज साल 2021 में खेले गई थी।इस सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने श्रीलंका को एक मैच में 38 रनों से हराया था, लेकिन इसके बाद भारत को लगातार दो मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था। अब श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आ रही हैं।

IND vs SL: श्रीलंकाई टीम के Bharat दौरे पर आने से पहले जानिए किस टीम का है “पलड़ा”भारी
Source- BCCI

कहा-कहा आयोजित हैं मैच

ऐसे में उनका सामना Rohit Sharma की दमदार टीम से होना हैं, रोहित की सेना इस बार हिसाब चुकता करने के मूड में होगी। यहां दोनों टीमों के बीच 24, 26 और 27 फरवरी को टी20 मैच खेले जाने हैं।ये मुकाबले लखनऊ और धर्मशाला के स्टेडियम में आयोजित होने हैं। इसके लिए टीम इंडिया और श्रीलंका दोनो ने टीमें घोषित कर दी हैं।

रोहित की नई टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। अब अगर एक नजर कागजो पर डाले तो साल 2009 से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं।इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

https://twitter.com/BCCI/status/1495811486438289411?s=20&t=C76v9d6crKl4i0fCEUm66Q

कितना हैं जीत का मार्जिन

जबकि टीम इंडिया को आधे यानि 7 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया का विनिंग पर्सेंटेज 66.66 रहा है। जबकि 7 मैचों में जीत हासिल करने वाली श्रीलंकाई टीम का विनिंग पर्सेंटेज मात्र 33.33 है। श्रीलंका ने भारत को साल 2021 में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था।

यह भी पढ़े: Cricket News In Hindi - कौन है इन 6 Indian Cricketers की गर्लफ्रेंड ?

यह भी देखें:

https://youtu.be/JL1OxQXERGE

Tags

Share this story