IND vs SL: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वापस लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी

 
IND vs SL: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वापस लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी

श्रीलंका के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में Team India के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आयी हैं। जी हां वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम का वनडे और टी20 में सूपड़ा साफ करने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा की ब्रिगेड श्रीलंकन टीम के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार हो गयी हैं। टीम इंडिया अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम के खिलाफ भी अपनी जीत का विजय रथ तैयार रखना चाहेगी।

भारत के दौरे के आयी श्रीलंका की क्रिकेट टीम भारत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 24 फरवरी को खेला जाना हैं। यह मैच शाम 7 बजे से लखनऊ के अटल विहारी वाजपई क्रिकेट स्टेडीयम में खेला जाएगा। तो चलिए आपको बताते है की श्रीलंका के ख़िलाफ इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
IND vs SL: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वापस लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी
Source- Ishan-Kishan/Instagram

ईशान किशन के साथ कौन ओपनिंग करेगा

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ आखिरी टी20 में रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के नए नवेले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ही पारी का आगाज़ कर सकते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

नम्बर 4 की लड़ाई , कौन खेलेगा?

अब इसके बाद चार नंबर का सवाल हैं पर इस नम्बर पर अब संजू सैमसन के खेलने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। विंडीज को धूल चटाने वाले सूर्यकुमार यादव के इस सीरीज से बाहर होने के बाद अब संजू सैमसन के सभी मैचों में खेलने की उम्मीद हैं। इसके बाद दीपक हूडा और वेंकटेश अय्यर मिडल ऑर्डर में फिनिशर के रूप में अपना रोल अदा कर सकते हैं।

IND vs SL: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी वापस लौटा यह दिग्गज खिलाड़ी
credit : twitter.com/BCCI

रविंद्र जडेजा की वापसी तय

प्लेइंग-11 में सातवे नंबर पर दिग्गज ऑल राउंड्र रविंद्र जडेजा का खेलना अब लगभग तय हो गया हैं। स्पिन विभाग में उनके जोड़ीदार के रूप में युजवेंद्र चहल होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के कंधो पर रहने वाली हैं। हालाँकि भुवनेश्वर कुमार अभी आउट ऑफ़ दा फ़ॉर्म चल रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़े: IND Vs SL: पहले मैच में मंडराया बारिश का साया, पिच से इस टीम को मिलेगी मदद

यह भी देखें:

https://youtu.be/TfoSPFCe08Q

Tags

Share this story