IND vs SL: टीम इंडिया में शिमव मावी और मुकेश कुमार को पहली बार मिली जगह, देखें इनके खतरनाक आंकड़े

 
IND vs SL: टीम इंडिया में शिमव मावी और मुकेश कुमार को पहली बार मिली जगह, देखें इनके खतरनाक आंकड़े

श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 टीम में इंडिया (Team India) ने दो नए और युवा खिलाड़ियोंं को मौका दिया है. जिनमें से एक बंगाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) हैं तो दूसरे यूपी के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम मावी (Shivam Mavi) हैं. इन दोनों खिलाड़ियों पर हाली ही में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में भी पैसों की बरसात हुई थी.

आईपीएल ऑक्शन से आए सुर्खियों में

जहां आईपीएल ऑक्शन में मुकेश कुमार को दिल्ली ने साढ़े 5 करोड़ में ख़रीदा तो वहीं शिवम मावी पर गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. आईपीएल में बिकने के बाद ही इन दोनों खिलाड़ियों की इंडिया की टी20 टीम में शामलि कर लिया गया है. अब ये दोनों खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.

WhatsApp Group Join Now

कौन हैं मुकेश कुमार

मुकेश कुमार राइट आर्म मीडियम तेज गेंदबाज हैं. वो भारत के लिए बंगाल टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. मुकेश की उम्र 29 साल है. मुकेश कुमार ने 33 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें 58 पारियों में उन्होंने 123 विकेट्स चटकाए हैं. लिस्ट A के 24 मैचों में मुकेश ने 24 विकेट हासिल किए हैं.

ऐसे में अब मुकेश से टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. इसके साथ ही मुकेश ने 23 टी20 मैच खेलेते हुए 7.20 की इकॉनमी रन देकर 25 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ 12 रन देकर 3 विकेट लेने का है.

क्या है शिवम मावी की कला

शिवम मावी यूपी के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPLमें शानदार प्रदर्शन किया है. शिवम मावी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में बड़ा रोल निभाया था. उनके पास विश्वस्तरीय गेंदबाजी करने की कला है.

शिवम मावी ने आईपीएल में 32 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 30 विकेट दर्ज हैं. उनका इकनॉमी 8.70 का रहा है. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में बल्ले से 51 रन भी बनाए हैं. जहां उनका हाईएस्ट स्कोर 20 रन रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

https://twitter.com/BCCI/status/1607779542361591808?s=20&t=hKLscsb8U51L3EIvUGz8TA

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story