IND vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से होगी मिशन वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत, कप्तान बदलने के साथ ही इन दिग्गजों पर गिरेगी गाज

 
IND vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से होगी मिशन वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत, कप्तान बदलने के साथ ही इन दिग्गजों पर गिरेगी गाज

IND vs SL: भारतीय टीम (Team India) में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है. जिसके चलते अब आपको आने वाले समय में टीम में कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जिससे आपको झटका लगना लगभग तय है. भारत की टीम को 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम फैंस के निशाने पर आ गई थी.

2024 की तैयारी जल्द होंगी शुरू

अब बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय टीम के चयनकर्ता 2024 टी20 वर्ल्डकप मिशन (2024 World Cup) पर लग गए हैं. जिसके तरह टीम में अब बड़े बदलाव होने वाले हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने की थी. जिसके बाद खबर आईं कि अब हार्दिक को ही आधिकारीक रूप से टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाएगा. जिसका औपचरिक ऐलान श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 से पहले कर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

रोहित विराट समेत इन की होगी छुट्टी

अब सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही है. जिसके तहत बीसीसीआई ने अनौपचारिक बातचीत में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, दिनेश कार्तिक को सूचित किया है कि उन्हें अब भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

IND vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज से होगी मिशन वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत, कप्तान बदलने के साथ ही इन दिग्गजों पर गिरेगी गाज
twitter

इनसाइडस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दवा किया गया है कि, बीसीसीआई के उच्च अधिकारी ने बताया है. नई सेलेक्शन कमेटी का गठन दिसंबर में किया जाएगा. जिसके बाद ही बड़े फैसले लिए जाएंगे. हम अभी ये तय कर चुके हैं कि कुछ नामों से आगे बढ़ने की जरूरत है. रोहित शर्मा, विराट समेंत कुछ सीनियर खिलाड़ियों से बात हो चुकी है. वे बीसीसीआई के साथ जुड़े हुए हैं.

राहुल पंत से आगे निकले पांड्या

आपको बता दें कि केए राहुल और ऋषभ पंत भविष्य में टी20 कप्तान के रूप में आगे थे. लेकिन अब हार्दिक पर दांव लगाया जाएगा. उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अब हार्दिक को बीसीसीआई समर्थन मिल रहा है. ऐसे में हार्दिक के कप्तान होने की घोषण श्रीलंका दौरे पर कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि केए राहुल और ऋषभ पंत भविष्य में टी20 कप्तान के रूप में आगे थे. लेकिन अब हार्दिक पर दांव लगाया जाएगा. उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अब हार्दिक को बीसीसीआई समर्थन मिल रहा है. ऐसे में हार्दिक के कप्तान होने की घोषण श्रीलंका दौरे पर कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story