IND vs SL: स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya बनेंगे टी20 के कप्तान, जानें कब होगा ऐलान

IND vs SL: भारतीय टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फैंस को नई साल में एक बड़ा और खास तोहफा मिल सकता है. जिसके तरह बीसीसीआई (BCCI) मंगलवार को नए साल का तोहफा भारतीय क्रिकेट फैंस को दे सकती है. हार्दिक पांड्या को कल यानी 27 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर भारत के नए टी20 कप्तान के रूप में घोषणा किया जा सकता है.
रोहित की जगह हार्दिक होंगे टी20 के कप्तान
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारत की टी20 की कप्तानी दी जाने की बात की जा रहीं हैं. अब इस पर मुहर लग सकती है. बीसीसीआई टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर हार्दिक पांड्या को देने वाली है.
चेतन शर्मा कर सकते हैं कल ऐलान
आपको बता दें कि हाल में बर्खास्त की गई चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी. जिसमें हार्दिक पांड्या को टी20 का नया कप्तान बनाया जाएगा. हार्दिक रोहित शर्मा की जगह लेंगे और 2024 टी20 विश्व कप तक भारत की कप्तान करते हुए नजर आ सकते हैं.
बीसीसीआई ने की पुष्टि
इनसाइड स्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक शीर्ष स्रोत ने पुष्टि की है कि, भारत के नए टी 20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के नाम का ऐलान किया जाएगा. टी20 की मौजूदा टीम में रोहित शर्मा समेत कई अन्य कई खिलाड़ियों के 2024 तक बने रहने की संभावना नहीं है.

इस खिलाड़ी पर लटक रही है तलवार
इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा मुश्किल ही वापसी करेंगे. वो वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं. इसके साथ ही विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत को भी टी20 से बाहर होना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो