IND vs SL : लंच के बाद तक Team India के इतने खिलाड़ी पहुँच गए पवेलियन, श्रीलंकाई खेमे में उत्साह

 
IND vs SL : लंच के बाद तक Team India के इतने खिलाड़ी पहुँच गए पवेलियन, श्रीलंकाई खेमे में उत्साह

भारत बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच शृंखला का आज पहला मैच खेला जा रहां हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका की क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और जयंत यादव को शामिल किया है।

लेकिन श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहां वह मात्र 27 रन बना कर आउट हो गए। इस समय टीम इंडिया का स्कोर 262-5 हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम ने अपने ख़ेमे में विकेटकीपर बैट्समैन डिकवेला को जगह दी हैं। टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया टेस्ट अब टेस्ट मैच की सीरीज में भी जीत हासिल करने के इरादे से उतरी हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1499690923470782464?s=20&t=qx8x3W4ywgLOmJd8R8Gx7g

वही आज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेल रहे है लेकिन पहली पारी में वह शतक नही बना पाए अब विराट के फ़ैन्स को उनके शतक का इंतज़ार दूसरी पारी मे खिच के गया हैं। वह 100 वें टेस्ट मैच खेलने वाले टीम इंडिया के 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं। भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली से पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेल चुके हैं।

भारत ने तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों जबकि श्रीलंका ने तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया हैं। भारत ने मध्यक्रम में लंबे समय से खेल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किए जाने के बाद आज हनुमान विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका दिया हैं।

यह भी पढ़े: IND Vs SL - विराट के 100 वे टेस्ट मैच में कैप लेते समय ये “महिला” क्यों Kohli के साइड में आ गई ?

यह भी देखें:

https://youtu.be/cwAlt10w3Po

Tags

Share this story