Ind Vs Sl Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच पर कप्तान रोहित शर्मा का संदेश, पढ़कर फैंस भी हो गए मोटीवेट  

 
Ind Vs Sl Test 2022: Virat Kohli के 100वें टेस्ट मैच पर कप्तान रोहित शर्मा का संदेश, पढ़कर फैंस भी हो गए मोटीवेट  
Virat Kohli 100 टेस्ट:  शुक्रवार को मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस दौरान कल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने मैदाम में उतरेंगें लेकिन आपको बता दें कि टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने कल के मच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की जमकर तारीफ की है.

100वें टेस्ट पर पूर्व कप्तान विराट कोहली  के लिए नए कप्तान रोहित ने कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी टेस्ट कप्तानी के ज़रिए टीम को कई मैचों में जिताया. उनकी वजह से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में अच्छी स्थिति पर पहुंची है. विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. कल उनके लिए 100वां टेस्ट खेलना करियर के लिए स्पेशल मोमेंट है, जिसे हमारी भारतीय टीम भी स्पेशल बनना चाहेगी. रोहित के अनुसार विराट की सबसे यादगार पारी  रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व कप्तान के टेस्ट मैच करियर के सफर पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगे बताया कि विराट के लिए साल 2013 की साउथ अफ्रिका टेस्ट सीरीज यादगार हो सकती हैं. रोहित ने इस सीरीज का ज़िक्र इसलिए किया क्योंकि इस सीरीज में खेलना बेहद टफ था. वह उनकी सबसे मुश्किल पारियों में से एक हैं लेकिन फिर भी विराट ने उस मैच में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा था. पुजारा-रहाणे पर भी बोले कप्तान रोहित चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे का प्रदर्शन साउथ अफ्रिका दौरे पर कुछ खास नहीं रहा. हालांकि रोहित ने पीसी में कहा- कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनाने में अहम भूमिका निभाई है. टीम में दोनों की जगह भरना आसान काम नहीं है. उन्होंने टीम के लिए जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बिलकुल बयान नहीं कर सकते लेकिन सिर्फ अभी के लिए हमने उन पर विचार नहीं किया है. बता दें कि इन दिनों विराट कोहली अपनी फॉर्म के कुछ खास दौर से नहीं गुज़र रहे है. इस बीच कल उनका 100वां टैस्ट प्रदर्शन टीम के लिए क्या नया रुख लाएगा यह तो कल के मैच उनके प्रदर्शन से ही साफ हो पायेगा.

यह भी पढ़ें : कोच दिनेश लाड ने विराट-रोहित के बीच रिश्तों को लेकर रखी ‘अनोखी’ राय, जानें क्या कहा

Tags

Share this story