IND vs SL: विराट कोहली तोड़ सकते हैं ऐसा Record, जो कभी सचिन और सहवाग ने भी नहीं तोड़ा ?

 
IND vs SL: विराट कोहली तोड़ सकते हैं ऐसा Record, जो कभी सचिन और सहवाग ने भी नहीं तोड़ा ?

टीम इंडिया में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन वर्तमान में विराट कोहली ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं। जो क्रिकेट की दुनिया में सभी रिकॉर्ड एक-एक करके तोड़ते जा रहे हैं। फ़िलहाल किंग कोहली का फ़ॉर्म ठीक नहीं चल रहा हैं। पिछले दो साल से उन्होंने ने किसी भी फ़ॉर्मैट में शतकीय पारी नहीं खेली है। जिसके कारण अब सभी की नजरे उन पर टिक गई हैं।

श्रीलंका की टीम इस समय भारत के दौरे पर हैं। टी20 में करारी हार के बाद अब श्रीलंका की टीम भारतीय टीम से टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस सीरीज़ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाना हैं। इस बार मोहाली का मैदान बेहद खास हैं और इसकी तैयारी मोहाली क्रिकेट स्टेडियम ने भी कर ली हैं।

WhatsApp Group Join Now
IND vs SL: विराट कोहली तोड़ सकते हैं ऐसा Record, जो कभी सचिन और सहवाग ने भी नहीं तोड़ा ?
credit twitter.com/ViratGang

दरअसल यह IND vs SL टेस्ट सीरीज का पहला मैच होने वाला हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट होगा। ऐसे में विराट कोहली अपने इस ऐतिहासिक मुकाबले को और भी खास बनाना चाहेंगे। वह अपने इस 100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं। यह सम्भव हैं की विराट मोहाली के मैदान में शतक लगा दे।

पूर्व कप्तान विराट कोहली से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और कपिल देव 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। लेकिन इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ ने अपने 100वें टेस्ट मैच के दौरान शतक नहीं लगाया था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ Virat Kohli के पास 100वें टेस्ट में शतक लगाने का बेहतरीन अवसर होगा।

यह भी पढ़े: IND Vs PAK- विराट कोहली ने की अपील कहां 6 मार्च को Team India को करें सपोर्ट, पाकिस्तान के लिए ये क्या कह दिया

यह भी देखें:

https://youtu.be/INszhAdAAq8

Tags

Share this story