IND VS UAE Asia Cup: जेमिमा-दीप्ति के बाद राजेश्वरी ने यूएई को रौंदा,भारत की104 रन से धमाकेदार जीत
IND VS UAE Asia Cup: भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) के अपने चौथे मैच में यूएई (IND VS UAE) की टीम के खिलाफ आज दो-दो हाथ करते हुए यूएई को 104 रन से हरा दिया है.भारतीय फैंस इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
एशिया कप में भारत का जलवा
भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को 42 रनों से धूल चटा दी है. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 गेदों में 76 और हरमनप्रीत कौर के 30 गेंदों में 33 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए हैं. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 108 रन ही बना पाई.
भारत ने दूसरे मैच में मलेशिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 30 रनों से हरा दिया था. इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा और सबबिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रनों की साझेदारी की. मेघना 53 गेंदों मे 130.19 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन बनाकर कैच आउट हुईं. मेघना ने अपनी इस पारी में 11 शानदार छक्के और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया. शेफाली ने 39 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रनों की पीरी खेली.
दीप्ति और जेमिमा के बीच 128 रनों की साझेदारी
भारत के लिए पारी की शुरूआत एस मेघना और ऋचा घोष ने की. भारतीय टीम को शुरूआत में ही झटका लगा. भारतीय टीम ने अपने दो विकेट मात्र 17 रन पर ही गवा दिए. इसके बाद दिप्ती शर्मा ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर मिलकर 81 गेंदों में 128 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. जिसने यूएई के गेंदबाजों के हौसलों को पस्त कर दिया.
यूएई की शुरूआत रही खराब
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं. 179 रन के जवाब में यूएई की शुरूआत खराब रही है और उसने अपने 3 विकेट मात्र 5 रन के स्कोर पर गवां दिए.भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए है.इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के बल्लेबाजों को ऐसा जकड़ा कि यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO