IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में हार के बाद यंग टीम को लेकर कही कौन सी बड़ी बात, जानें

 
IND vs WI: कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मैच में हार के बाद यंग टीम को लेकर कही कौन सी बड़ी बात, जानें

IND vs WI: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में गुरुवार भारत को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के हाथों 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम का साथ दिया है. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन के दौरान अपनी युवा टीम के लिए दिल छू लने वाली बात कही है.

हार्दिक ने टीम के लिए कहीं बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “हम लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी सहज थे. लेकिन हमने कुछ गलतियां की और मैच गंवाना पड़ा. लेकिन यह ठीक है, एक युवा टीम गलतियां करेगी. हम साथ बढ़ेंगे. पूरे मैच में हमारा नियंत्रण था, जो एक सकारात्म्क बात है.

हार्दिक ने आगे कहा कि, “टी-20 क्रिकेट में अगर आप विकेट खो देते हैं तो किसी भी लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है, वैसा ही हुआ. जब हमने अपने विकेट गंवाए तो हमारा लक्ष्य का पीछा करना रुक गया.”

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक ने तिलक की तारीफ करते हुए कहा कि, “जिस तरह से तिलक ने शुरुआत की, उसे देखकर काफी अच्छा लगा. कुछ छक्कों के साथ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करना कोई बुरा तरीका नहीं है. तिलक में आत्मविश्वास और निडरता है. वह भारत के लिए चमत्कार कर सकते हैं.”

मुकेश के बारे में हार्दिक ने बात करे हुए कहा कि, “जिस तरह उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया, वह सच में अच्छा है. सचमुच वह एक अच्छा लड़का है, उसका दिल काफी साफ है. वह टीम के लिए योगदान देना चाहता है. उन्होंने टीम के लिए जो ओवर डाले वह शानदार थे.”

आपको बता दें कि इस मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था. मुकेश ने शानदार गेंदबाजी तो की लेकिन उन्हें विकेट नसीब नहीं हुए और तिलक ने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस मैच में भारत वेस्टइंडीज से मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रनों से हार गई.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story