IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज के इस एक खिलाड़ी से हारा भारत, जानें कौनसा ओवर बना मैच का टर्निंग प्वाइंट

  
IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज के इस एक खिलाड़ी से हारा भारत, जानें कौनसा ओवर बना मैच का टर्निंग प्वाइंट

IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम वेस्टइंडीज की टीम के सामने कमजोर साबित हुई और अंत में मैच हार गई. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 149 रन बनाए. भारत की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई.

क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

इस मैच में एक समय टीम इंडिया 4 विकेट खोकर 15 ओवर में 113 रन बना चुकी थी. यहां से इंडियी की जीत पक्की लग रही थे कि तभी जेसन होल्डर ने पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को बोल्ड कर दिया. उनकी अंदर आती गेंद पर हार्दिक 19 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद इसी ओवर में तीसरी गेंद पर कायल मयर्स के डायरेक्टहीट थ्रो पर संजू सैमसन 13 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/FanCode/status/1687169527908552706?s=20

इस मैच का टर्निंग प्वाइंट जेसन होल्डर का 16वां ओवर रहा. इसके बाद टीम इंडिया को मैच में पिछड़ती चली गई और अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. इस मैच में भारत के लिए डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 39 रन बनाए. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को नेशनल स्टेडियम, गुयाना में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी