IND vs WI 1st T20: आईपीएल के 2 युवा सुपर स्टार अब इंडिया के लिए वेस्टइंडीज में मचाएंगे धमाल, आज हो सकता हैं डेब्यू
IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के आज यानी 3 अगस्त को पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू हो जाएगा. इस मैच में भारत के लिए दो युवा खिलाड़ी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं और ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया था जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें इंडिया के लिए टी20 टीम में खेलने का मौका मिला है. यशस्वी जासवाल ने हाल ही में भारत के लिए
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
अब टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव यशस्वी और तिलक को भारत के लिए टी20 में भी डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. इन दोनों को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो भारत के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों का विकल्प भी खुल जाएगा. जो युवराज सिंह और सुरैश रैना के टीम से बाहर होने के बाद लगभग बंद सा हो गया था.
यशस्वी और तिलक का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक 13 गेंदों में ठोक दिया. इसके अलावा जायसवाल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 625 रन बनाए हैं.
तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बल्ले से खूब रन बनाए हैं. तिलक आसीनी से छक्के लगाने की कबिलियत भी रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 23 छक्के भी निकले थे. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामलि किया गया है.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव