IND vs WI: Shardul Thakur की लहराती गेंद पर रेमन ने खाया गच्चा, ईशान ने अद्भुत कैच पकड़ कर दिया सबको हक्का-बक्का
IND vs WI: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दे दिया है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद अश्विन ने कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनरीन चंद्रपॉल को आउट कर भारत को शुरूआती दो सफलता दिलाईं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर एक्शन में आए और भारत के खाते में तीसरा विकेट भी डाल दिया. इस समय वेस्टइंडीज की टीम 21 ओवर में 50 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है.
भारत की ओर से शार्दुल वेस्टइंडीज की पारी का 20वां ओवर डालने के लिए आए. उनके सामने वेस्टइंडीज के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए रेमन रीफ़र को अपना शिकार बना लिया. शार्दुल ने रेमन को आगे की ओर एक तेज गेंद डाली. इस गेंद को रेमन ड्राइव लगाने गए और इस ड्राइव शॉट को खेलने के चक्कर में वो बल्ले का बाहरी किनारा लगवा बैठे. शार्दुल की गेंद रेमन के बल्ला का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर ईशान किशन की ओर गई और उन्होंने इस कैच को आगे डाइव लगाते हुए आसानी से पकड़ लिया. इसी के साथ शार्दुल को इस मैच में अपनी पहली सफलता मिल गई तो नहीं ये ईशान के टेस्ट करियर का पहला कैच था.
IND VS WI की प्लेइंग इलेवन
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव