IND vs WI: Ravindra Jadeja की गेंद पर छक्का मारने चले थे ब्लैकवुड, सिराज ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ कर दिया काम तमाम

Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को दिन में तारे दिखा दिए. इस मैच में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले ही वेस्टइंडीज को दो झटके दे चुके थे. ऐसे में जब जडेजा बॉलिंग करने के लिए आए तो उन्होंने भी आते ही एक विकेट निकाल दिया. ये विकेट जीतना जडेजा का है उतना ही ये विकेट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है. उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ कर जडेजा के खाते में ये विकेट पहुंचाया.
जडेजा ने गेंद हाथ में लेते ही अपना जलवा दिखा दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के पारी के 28वें ओवर में अपना पहला और भारत के लिए चौथा शिकार किया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 28 ओवर में 68 रन पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए हैं. वेस्टइंडीज की विकेटों का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो भारत को वेस्टइंडीज की टीम को ऑलआउट करने में देर नहीं लेगेगी.
जडेजा ने 28वें ओवर की अंतिम गेंद जर्मेन ब्लैकवुड को डाली. जडेजा की इस गेंद को ब्लैकवुड ने हवा में उठा कर मिडऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की. एक समय लगा कि गेंद छक्के या चौके के लिए चली जाएगी लेकिन गेंद के बीच में अहम समय पर मोहम्मद सिराज आ गए उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से असंभव कैच पकड़ते हुए ब्लैकवुड को चलता कर दिया. ब्लैकवुड ने 34 गेंदों में 1 चौके के साथ 14 रन बनाए.
IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
रेमन रीफ़र
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
रहकीम कॉर्नवाल
अल्ज़ारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव