IND VS WI 1st Test: भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की कमाल की बल्लेबाजी, जानें मैच का पूरा हाल

IND VS WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में शानदार शुरूआत की है. भारत के लिए अपना डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक शानदार बल्लेबाजी की और भारत का कोई भी विकेट गिरने नहीं दिआ. भारत के लिए काफी समय बाद नई और दाएं और बांए हाथ की ओपनिंग जोड़ी दिखने के लिए मिली. इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया.
रोहित और जायसवाल ने की 80 रनों की साझेदारी
भारत के लिए रोहित शर्मा अब तक 65 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बना दिए है. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा शानदार लय में भी नजर आए. तो वहीं पहली बार भारत के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने 73 गेंदों का सामना किया. इस दौरान जायसवाल ने 6 करारे चौके लगाते हुए 40 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान यशस्वी जायसवाल का स्ट्राइक रेट पहले ही मैच में 54.79 का रहा.
मैच का हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल करते हुए पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम को 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़ ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए हैं. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की टीम अब वेस्टइंडीज की टीम से केवल 70 रन पीछे हैं जबकि उनके हाथ में 10 विकेट हैं.
IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
रेमन रीफ़र
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
रहकीम कॉर्नवाल
अल्ज़ारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव