IND vs WI: यशस्वी जायसवाल को रफ्तार से डराने चला था गेंदबाज, पलक झपके ही बाउंड्री लाइन के दिखा पार, देखें वीडियो

IND vs WI: भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने डेब्यू पर अर्धशतक ठोक चारों ओर अपने नाम का ढंका बजा दिया है. रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले जायसवाल ने भारत के लिए अर्धशतकीय साझेदीर की और फिर अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया. इस मैच में भारत ने बिना विकेट खोए पहले विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक 15 ओवर में 140 रन बना लिए हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ को यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार चौका ठोका. दरअसल अल्ज़ारी जोसेफ भारत की पारी का 33वां ओवर डालने के लिए आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर उनके सामने जायसवाल बल्लेबाज कर रहे थे. वो अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं ऐसे में अल्ज़ारी जोसेफ ने अपनी गति को अपना हथियार बनाने की कोशिश की और जायसवाल को गति से मात देने की कोशिश में चौका खा बैठे.
उन्होंने जायसवाल को तेज रफ्तार से गेंद पटककर बाउंस मारा. अल्ज़ारी जोसेफ की इस गेंद को जायसवाल ने शानदार तरीके से फुल कर दिया और गेंद जमीन को चुमती हुई सीधे बाउंड़ी लाइन तक पहुंच गई. इस चौके के साथ ही यशस्वी ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. खबर लिखे जाने तक यशस्वी 160 बॉलों में 7 चौकों के साथ 60 रन बनाकर नाबाद विकेट पर टिके हुए हैं.
IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
रेमन रीफ़र
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
रहकीम कॉर्नवाल
अल्ज़ारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव