IND VS WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर हासिल की बड़ी जीत, पारी और 141 रनों से चटाई धूल

 
IND VS WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर हासिल की बड़ी जीत, पारी और 141 रनों से चटाई धूल

IND VS WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में तीसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 141 रन और एक पारी से धूल चटा दी. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन ही बना पाई थी. इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच 141 रनों से हार गई.

ये रहे मैच के हीरो

भारत की ओर से इस मैच के हीरो जयशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा रहे. यशस्वी ने इस मैच में 171 रनों की मैराथन पारी खेली तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल करते हुए कुल 12 विकेट झटके. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए. इस मैच में रोहित शर्मा ने भी शतक लगाया.

WhatsApp Group Join Now

वेस्टइंडीज की पहली पारी – 150

वेस्टइंडीज की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के गेंदबाजों के आगे 150 रनों पर पवेलियन लौट गई. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाज़ ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा 47 रन बनाए.

भारत की पहली पारी – 421/5 D

भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत की है. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रन जोड़े. रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 103 रन बनाए. रोहित के अलावा शुबमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 387 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के के साथ 171 रन बनाए. तो वहीं अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 182 गेंदों में 5 चौकों के साथ 72 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा 37 और ईशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी - 130

वेस्टइंडीज पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी ढेह गई. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई और सब भारतीय स्पिन गेंदबाजी के आगे एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे और पूरी टीम देखते ही देखते 130 पर ऑलआउट हो गई. अश्विन ने 7 और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/BCCI/status/1679975050940743683?s=20

IND VS WI की प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story