IND vs WI, 2nd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
IND vs WI, 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 312 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसकी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो चुकी है.
इंडिया की पारी
इंडिया के लिए शिखर धवन और शुबमन गिल ने पारी की शुरुआत की. टीम को पहला झटाक 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा जब कप्तान शिखर धवन 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए. धवन के बाद शुबमन गिल भी 43 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने.
इंडिया के तीन विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभाला और 99 रनों की साझेदारी निभाई. श्रेयस अय्यर 71 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन 51 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 54 रन बनाकर रन आउट हो गए. ऐसे में अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. दीपक हुड्डा 33 रन बनाकर कैच आउट हुए.
इसके बाद अक्षर पटेल ने अंत तक विकेट पर रहते हुए विस्फोटक पारी खेल कर टीम को शानदार जीत दिला दी. अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 64 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर और अलजारी जोसफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
IND vs WI, 2nd ODI
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज शाइ होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 135 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 115 रनों की शतकीय पारी खेली. होप के अलावा काइल मेयर्स (39), शमराह ब्रुक्स (35), पूरन ने (74) रनों की पारी खेली. इन सभी बल्लेबजों की मदद से वेस्टइंडीज ने 311 रन का लक्ष्य भारत को जीत के लिए दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए.
ये भी पढ़ें : IND Vs WI 2nd ODI: कब, कहां होगा दूसरा मैच और कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, जानें प्लेइंग 11 के साथ मैच की पूरी डिटेल्स