IND vs WI: कप्तान हार्दिक की घातक गेंदबाजी के बावजूद इंडिया को दूसरे टी20 में मिली हार, देखें वीडियो
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 18.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल दिखाया.
हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के पहले ही ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या का कहर देखने के लिए मिला. हार्दिक ने पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर वेस्टइंडीज को करारे झटके दिए. इस मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 8 से ज्यादा की इकनॉमी से 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से 2 छक्कों के साथ 18 गेंदों में 24 रन भी बनाए थे.
एक ओवर में झटके 2 विकेट
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज पारी के पहले ही ओवर घातक गेंदबाजी करते हुए मैदान पर हल्ला मचा दिया. हार्दिक ने पहली ही गेंद पर ब्रैंडन किंग को बिना खाता खोले सूर्यकुमार यादव के हाथों में कैच आउट कराया. इसके बाद हार्दिक ने ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जॉनसन चार्ल्स को 2 रनों के स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
हार्दिक पांड्या ने अपना तीसरा विकेट एक अहम मौके पर लिया. उन्होंने शानदार रंग में नजर आ रहे वेस्टइंडीड के कप्तान रोवमैन पॉवेल को 21 रन के स्कोर पर थर्डमैन पर मुकेश कुमार के हाथों कैच आउट कराया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव