IND VS WI दूसरा टी-20 : मैच का अहम स्टेज लेकिन भुवनेश्वर ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ा, नाराज़ कप्तान रोहित ने गेंद को मारी 'Kick'
Feb 19, 2022, 14:50 IST
IND VS WI दूसरा टी-20 : टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच 18 फरवरी को तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला के दूसरे टी 20 मैच के दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार द्वारा अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ने के बाद भारतीय सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा निराश हो गए. ईडन गार्डन्स, कोलकाता में कप्तान रोहित शर्मा का इस तरह का गुस्सा देख फैंस भी दंग रह गए और सभी ने अलग-अलग तरीके से सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का वीडियो शेयर कर कमैंट्स किये हैं. दरअसल भुवनेश्वर कुमार मैच का 16वां ओवर करने आए और उन्होंने मैच के अहम चरण में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल का एक कैच खुद ही छोड़ दिया. https://twitter.com/FlashCric/status/1494716403915444226 भुवनेश्वर ने ऑफ के बाहर एक शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली थी और पॉवेल ने उसे लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की,लेकिन उन्होंने इसे सीधे हवा में ऊपर की ओर शॉट मारा और भारतीय सीमर एक्स्ट्रा कवर के पास गेंद के नीचे लपकने लिए खड़े हो गए लेकिन वह कैच लेने में असफल रहे क्योंकि वह कैच लपकना चाह रहे थे गेंद उनके हाथ से निकल गई. भुवनेश्वर के पास खड़े कप्तान रोहित शर्मा इस ड्राप कैच से काफी निराश हुए और वह गेंद को जमकर लात मारते दिखे. इससे फैंस और ग्राउंड पर मौजूद दूसरे खिलाड़ी हैरान हो गए. बेशक वह मैच का अहम चरण था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का यूं हाइपर हो जाना किसी ने भी सोचा भी नहीं था. खैर अच्छी बात यह रही कि टीम इंडिया ने अंत में वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में हराकर वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली.