IND vs WI: विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, हासिल किया ये बड़ा मुकाम
IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 के बाद अब जाकर जुलाई 2023 में अपना टेस्ट क्रिकेट का शतक लगाया है. कोहली ने इस साल को लगाने में लगभग 4 सालों का समय लिया है. इस शतक के साथ ही विराट ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकार्ड तोड़ दिया है.
विराट ने सचिन को छोड़ा पीछे
ये विराट कोहली का 500वें इंटरनेशनल मैच था जहां उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 76वां शतक पूरा कर लिया है. विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. कोहली ने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल सचिन के 500 इंटरनेशनल मैच तक 75 इंटरनेशनल शतक थे और विराट कोहली ने 500 मैच तक 76 शतक जड़ दिए हैं और वो सचिन से आगे निकाल गए हैं.
विराट ने लगाया 500वें मैच में शतक
विराट कोहली अपनी इस पारी में शानदार लय में नजर आए. उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को एक के बाद एक शानदार चौके लगाए. कोहली ने अपनी इस पारी में 206 गेंदों का सामना करता हुए 121 रनों की पारी खेली. इस मैच में विराट कोहील ने 11 चौके लगाए. इसमें कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव तो कुछ शानदार चौके नजर आए. विराट के शतक के चलते भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं तो वहीं वेस्टइंडीज दूसरे दिन की समाप्ति पर 86 रन पर एक विकेट गंवा चुकी है.
क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में हुआ बड़ा संयोग
सचिन और विराट कोहली ने त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में अपना-अपना 29वां शतक पूरा किया है. सचिन ने 2002 में तो वहीं विराट कोहली ने 2023 में अपना शतक लगाया. ऐसे में क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम दोनों के लिए काफी ज्यादा लकी है.
IND vs WI की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज – क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव