IND VS WI 2nd Test, Day 3: बारिश ने मैच में डाली खलल, जानें कब शुरू होगा मैच
IND VS WI 2nd Test, Day 3: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वींस पार्क ओवल में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच ते तीसरे दिन के पहले सेशन में ही बारिश आ गई और इस वक्त मैच रुक गया है. बारिश के बंद होने की उम्मीद जल्दी ही की जा रही है जिसके बाद मैच दोबारा जल्दी शुरू हो जाएगा. इस मैच में भारत की टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से चेंज कर रहे है जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने में मदद मिलेगी. इस मैच में खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन में ही विकेट हासिल कर ली है.
इस मैच में टॉस हारने के बाद भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 117 रन पर 2 विकेट गंवा दी है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता है और टीम 1-0 से आगे चल रहे है. इस मैच को जीतकर वेस्टइंडीज की टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें उम्मीद कर रही होंगी की बारिश जल्दी ही रुक जाए और मैच दोबार शुरू हो सके.
इस मैच में भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने बेहतरीन लय में अपनी पारी खेली. ये कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच हैं और इस मैच में उन्होंने 11 चौकों के साथ 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की ओर से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनया था. रोहित ने 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 80 रन की पारी खेली थी.
IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
मुकेश कुमार
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
किर्क मैकेंजी
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
अल्जारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
शैनन गेब्रियल
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव