IND VS WI: Mukesh Kumar ने हासिल किया अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट, वीडियो में देखें कैसे मनाया जश्न
IND VS WI: भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने अपने डेब्यू मैच में शानादर गेंदबाजी करते हुए भारत को दूसरी सफलता दिला दी है. उन्होंने मैच के दूसरे दिन बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच शानदार गेंदबाजी की थी. इसके बावजूद वो दूसरे दिन विकेट नहीं ले पाए थे. उन्होंने तीसरे दिन गेंद से कमाल दिखाया और अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया.
मुकेश कमार ने हासिल किया पहला विकेट
मुकेश ने वेस्टइंडीज की पारी का 52वां ओवर लेकर आए. उनके सामने किर्क मैकेंजी खेल रहे थे. उन्होंने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली. उनकी इस गेंद पर मैकेंजी शॉट मारने चले गए और विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच थमा बैठे. मुकेश ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल करने के बाद जोरदार तरीके से जश्न मनाया. किर्क मैकेंजी 57 गेंदों में 4 चौके और 1 छ्कके के साथ 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मुकेश कुमार ने की सटीक गेंदबाजी
मुकेश इस स्पेल के दौरान काफी किफायती रहे. उन्होंने शानदार लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की है. मैच के दूसरे दिन उन्होंने 4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 10 रन दिए और एक ओवर मेडन डाला. मुकेश अब तक 6.4 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 2 ओवर मेडन डाले और 1.16 की इकनॉमी के साथ 11 रन देकर 1 विकेट हासिल कर लिए हैं.
IND vs WI की प्लेइंग 11
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज – क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव