IND vs WI: Ravichandran Ashwin ने अपनी लहराती गेंदों से एक के बाद एक झटके 2 विकेट, जीत के करीब पहुंचा भारत
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपना कमाल दिखाया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी पवेलिन की राह दिखा दी है जिसके चलते भारत की टीम अब जीत से केवल 8 विकेट दूर है और उसके पास पूरे एक दिन का खेल बचा हुआ है. इस मैच में बारिश ने तीसरे और चौथे दिन कई बार खलल डाला जिसके चलते चौथे दिन का खेल पूरा नहीं हो पाया. अब अगर पांचवे दिन भी बारिश आती है तो भारत की जीत की उम्मीदों पर भी पारी फिर सकता है.
अश्विन ने एक के बाद एक चटकाए दो विकेट
इस मैच में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लभ्य दिया जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को दो झटके लग चुके हैं. भारत की ओर से ये दोनों के दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए हैं. अश्विन ने वेस्टइंडीज की पारी के 18वें ओवर की अंतिम बॉल वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को जयदेवे उनादकट के हाथों कैच आउट करा दिया. ब्रैथवेट 28 रन बनाकर आउट हो गए.
अश्विन ने बिना देत करते हुए अपने अगले ही ओवर में एक और सफलता हासिल कर ली और वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर किर्क मैकेंजी को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके साथ ही चौथे दिन के अंत से पहले ही अश्विन ने अपने 2 विकेट हासिल करते हुए भारत को जीत की दहलीज पर ला दिया है. अब भारत को पांचवे दिन जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट चाहिए.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच का पूरा हाल
भारत ने मैच में पहली पारी में में 438 रन बनाए और वेस्टइंडीड की टीम पहली पारी में मोहम्मद सिराज की 5 विकेटों के चलते 255 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर 2 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया. चौथे दिन की समाप्ति पर वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव