IND VS WI 2nd Test: ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से उन्हीं की तरह एक हाथ से मार तूफानी छक्का, देखें वीडियो

  
IND VS WI 2nd Test: ईशान किशन ने ऋषभ पंत के बल्ले से उन्हीं की तरह एक हाथ से मार तूफानी छक्का, देखें वीडियो

IND VS WI 2nd Test: भारत की टीम से विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने कार एक्सीडेंट के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. अब टेस्ट टीम में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन (shan Kishan) खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पंत को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए टेस्ट क्रिकेट में जाना जाता है. वो किसी भी समय मैदान पर आकर तेज-तर्रार पारी खेलते थे और मैच का रुख बदल देते थे. पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी मजेदार छक्के लगाते हुए देखे जाते थे. उन्होंने एक हाथ से कई बार छक्के जड़े हैं. अब ईशान किशन भी ऐसा ही करते हुए नजर आ रहे हैं.

ईशान किशन ने जब टीम इंडिया को ऋषभ पंत की जरूरत थी तब उनकी कमी नहीं खलने दी और एक हाथ से पंत की तरह छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में ईशान शुरूआत से ही आक्रमक रूप में नजर आए और गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 50 रन पूरे किए. ईशान जब क्रीज पर आए तब उन्हें खुलकर खेलने और चौके-छक्के लगाने की फ्रीडम थी ऐसे में उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और ऋषभ पंत के बल्ले से एक हाथ से छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

https://twitter.com/FanCode/status/1683198244677988357?s=20

ईशान किशन और ऋषभ पंत एक ही तरह के खिलाड़ी है. इन दोनों का बैटिंग करने का अंदाज एक जैसा है. इन दोनों ने साथ में कई मैच खेले हैं. ये दोनों ही 2016 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में एक साथ भारत के लिए पारी की शुरूआत करते थे. ईशान किशन टीम के कप्तान थे तो वहीं ऋषभ पंत टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आते थे.

https://twitter.com/BCCI/status/1683275591720509440?s=20

ऋषभ पंत का साल 2022 के अंतिम दिन देहरादून रूड़की हाईवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी मुंबई में हुई. अब वो बैंगलोर में एनसीए के अंदर अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. वहीं ईशान किशन की पंत से मुलाकात हुई जहां पंत ने उनकी बल्लेबाजी के बारे में उन्हें अहम सलाह देते हुए अपना बैट गिफ्ट किया जिससे ईशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक लगाया है. ईशान ने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 52 रन बनाए.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1683208837275459584?s=20

भारत वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज पहली पारी में 255 पर ढेर हो गई. भारत ने दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 का लक्ष्य दिया. अब वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 76 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी है. पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 8 विकटे की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Share this story

Around The Web

अभी अभी