IND vs WI 2nd Test: मां से फोन पर बात कर भावुक हुए Mukesh Kumar, कह दी दिल छू लेने वाली बात, आप भी देखें वीडियो

 
IND vs WI 2nd Test: मां से फोन पर बात कर भावुक हुए Mukesh Kumar, कह दी दिल छू लेने वाली बात, आप भी देखें वीडियो

IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का डेब्यू हुआ है. मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और वो बांग्ला की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के फिट ना होने पर मुकेश कुमार को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेसी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुकेश अपनी मां से बात करते हुए भावुक हो रहे हैं.

मां से बात कर भावुक हुए मुकेश

इस वीडियो को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो की शुरूआत में दरवाजे को खटखटाया जाता है जिसके बाद मुकेश दरवाजा खोलते हैं. मुकेश कहते हैं आज मुझे ये कैप मिला 308, अश्विन भाई ने दिया. ये मेरी लाइफ का सबसे जरूरी दिन था इतनी सालों की मेरी मेहनत सफल हुई. इसके बाद मुकेश अपनी मां से बात करते हैं और अपने डेब्यू के मारे में बताते हैं. उनकी मां उन्हें खुश रहने और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की दुआ देती हैं.

WhatsApp Group Join Now

मुकेश वीडियो में आगे कहते हैं कि इतने से सालों से तुम जो पूजा पाठ करती हो, पूजा पाठ करने में जो मेहनत करती हो आज उसका फल मिल गया है. आज देश के लिए खेलेंगे. इसके बाद मां से आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश मां से बात करने के बारे में बताते हुए भावुक हो जाते हैं. मेरी मां के लिए ये बहुत बड़ा पल है वो मुझे अपने कलेजे का टुकड़ा बनाकर रखतीं हैं.

इस मैच में गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने दूसरे दिन 4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 10 रन दिए और एक ओवर मेडन डाला. इस दौरान मुकेश ने बल्लेबाजों को गेंद खेलने पर मजूबर किया और सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की. अब मैच के तीसरे दिन मुकेश क्या कमाल करते हैं ये देखने वाली बात होगी.

https://twitter.com/BCCI/status/1682463133556768769?s=20

इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए हैं. भारत की ओर से विराट कोहली ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक लगाए. भारत के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 86 रनों पर 1 विकेट गंवा दिया है. इस समय कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1682518529390649349?s=20

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story