IND VS WI 2nd Test: क्वींस पार्क ओवल पिच पर किसका चलेगा सिक्का, देखें ये बेहतरीन आंकड़े

IND VS WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में 20 से 25 जुलाई तक खेला जाने वाला है. ये मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा जबिक मैच की शुरूआत भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच को आप डीडी स्पोर्ट पर लाइव उठा सकते हैं तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इस मैच में पहले टेस्टे मैच की तरह पिच काफी ज्यादा अहम रोल निभाती हुई नजर आएंगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
क्वींस पार्क ओवल की पिच पर बल्लेबाज बड़े रन बनाते हैं. ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन मानी जाती है. इस पिच पर जब खेल आगे बढ़ता है तो यहां स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलने लगती है. नई गेंद से तेज गेंदबाजी भी विकेट हासिल कर सकते हैं. इस पिच पर टॉस अहम होगा. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 53 टेस्ट मैच खेले गए है जहां भारत को 23 में और वेस्टइंडीज को 30 में जीत मिली है. इन दोनों के बीच 1 भी टेस्ट मैच ड्रॉ नहीं हुआ है. भारत वेस्टइंडीज ने अब तक 24 टेस्ट सीरीज खेलीं हैं जहां भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने 12 जीती है जबिक 2 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हार मिली है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए. भारत ने पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम पर 271 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच हार गई.
IND vs WI की संभावित टीमें प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
शार्दुल ठाकुर
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
रेमन रीफ़र
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
रहकीम कॉर्नवाल
अल्ज़ारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव