IND vs WI: जिम से विराट कोहली का वीडियो आया सामने, 500वें मैच के लिए कर रहे हैं खास तैयारी, देखें

IND vs WI: इन दिनों भारत की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मे टीम इंडिया ने जीत हासिल की और सारीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 से 25 जुलाई तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. ये विराट का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के 500वां मुकाबला होने वाला है जिसके लिए विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में विराट कोहली जिम में नजर आ रहे हैं. वो जिम में पसीना बहाते हुते देखे जा सकते हैं. कोहील एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो के ब्रैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा है. इस वीडियो को विराट कोहली ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं गतिशीलता और ताकत के लिए व्यायाम करने जा रहा हूँ? गॉब्लेट स्क्वैट्स.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी. अब उनके पास दूसरे मैच में शतक लगाने का अहम मौका होगा. कोहली नेट्स में भी जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं विराट इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं.
टीम इंडिया का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुबमन गिल
ऋतुराज गायकवाड़
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
केएस भारत (विकेट कीपर)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मुकेश कुमार
जयदेव उनादकट
नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी