IND vs WI 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होगा निर्णायक मैच, जानें प्लेइंग 11 से कौन होगा आउट और इन

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 1 अगस्त, मंगलवार यानी आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली थी तो दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की थी. अब ये तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी.
रोहित की होगी वापसी
इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. क्योंकि दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएं थे. वहीं रोहित शर्मा टीम से बाहर बैठे थे. अब एक बार फिर भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बतौर कप्तान वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर देखी जा सकती है.
विराट को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह
इस तीसरे और डिसाइडर मैच में विराट कोहली टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. विराट कोहली को पहले मैच में खिलाया तो गया लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. इसके बाद दूसरे वनडे मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया. अब विराट कोहली की टीम में तीसरे वनडे के लिए वापसी हो सकती है. विराट इन दिनों शानदार फॉर्में हैं उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी.
इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
रोहित शर्मा और विराट कोहली को जब दूसरे मैच में बाहर बैठाया गया था तो उनकी जगह पर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को खिलाया गया था. अब जब रोहित और विराट टीम में वापसी करेंगे तो इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल
रोहित शर्मा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
इशान किशन
हार्दिक पंड्या
शार्दुल ठाकुर
कुलदीप यादव
रविंद्र जड़ेजा
मुकेश कुमार
उमरान मलिक
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव