IND vs WI 3rd T20: करो या मरो वाल मैच में हार्दिक पांड्या की टीम का जीतना जरूरी, वरना गंवानी पड़ जाएगी सीरीज
IND vs WI 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है अब टीम के पास आखिरी मौका है कि वो तीसरे टी20 मैच में पलटवार कर सीरीज को जींदा रखे. भारत की टीम अगर इस मैच को नहीं जीत पाती तो उसके लिए सीरीज का अंत यहीं हो जाएगा और भारत हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली टी20 सीरीज भी हार जाएगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या सीरीज को जीवित रखने के लिए उतरेंगे तो वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल मैच जीत सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर की जाएंगी.
सीरीज का अब तक का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले मैच में हार्दिक की टीम को ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में 4 रनों से हार मिली थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए और भारत 145 रन ही बना पाई और मैच हार गई. इसके बाद दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया. प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारत ने पहले खेलते हुए 151 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया.
IND vs WI की संभावित प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज
काइल मेयर्स
ब्रैंडन किंग
जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर)
निकोलस पूरन
शिम्रोन हेटमायर
रोवमैन पॉवेल (कप्तान)
जेसन होल्डर
रोमारियो शेफर्ड
अकील होसेन
अल्ज़ारी जोसेफ
ओबेड मैककॉय
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव