IND vs WI 4th T20: भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी, देखें फ्लोरिडा के आंकड़े

IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त यानी शानिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं. इस सीरीज में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है. वेस्टइंडीज अगर ये मैच जीत जाती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी तो वहीं भारत के लिए सीरीज बनचाने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान ये बड़ा टेस्ट होने वाला है अगर उन्हें ये सीरीज जीतनी है तो उन्हें लगातार अगले दोनों मैच जीतने होंगे. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा. आप डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और फैन कोड एप पर देखी जा सकती है.
पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मदद होती है. यहां रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को पिच पर पहले सेट होना पड़ता है उसके बाद वो अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं. नई गेंद के साथ शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं स्पिन गेंदबाजों की गेंद भी काफी ज्यादा स्पिन होती हुई नजर आती है. इस पिच पर बल्लेबाज के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है.
क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े
इस मैदान पर वेस्टइंडीज ने कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 मैच में हार और 3 मैच जीत मिली है. भारत ने इस मैदन पर कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में जीत और 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों ही टीमों के 1-1 मुकाबले इस मैदान पर बेनतीजा रहे हैं.
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
भारत
शुबमन गिल
ईशान किशन (विकेटकीपर)
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
संजू सैमसन
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज
काइल मेयर्स
ब्रैंडन किंग
जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर)
निकोलस पूरन
शिम्रोन हेटमायर
रोवमैन पॉवेल (कप्तान)
जेसन होल्डर
रोमारियो शेफर्ड
अकील होसेन
अल्ज़ारी जोसेफ
ओबेड मैककॉय
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव