IND vs WI: वनड़े के बाद “Men in Blue” ने टी-20 में भी किया विंडीज का सूपड़ा साफ
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नो में एक बार फिर स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराया हैं। वनड़े इंटरनैशनल में 3-0 से वेस्ट इंडीज की टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम ने आज ईडन गार्डन में हुए टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भी विंडीज टीम को बुरी तरह हरा कर सीरीज़ अपने नाम कर ली हैं।
वेस्ट इंडीज की टीम के लिए इस बार का यह भारत दौरा बहुत बुरा रहा हैं। वह एक भी मैच में जीत नहीं पाई। आज हुए मैच में टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन “सूर्यकुमार यादव” ने मारे उन्होंने 7 छक्कों की बदौलत 65 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुँचाया हैं। वही आज कप्तान Rohit Sharma का बल्ल शांत रहा और वह मात्र 7 रन ही बना पाए।
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाज़ी में सर्वाधिक विकेट हर्शल पटेल ने लिए उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर के स्पेल से 22 रन दे कर कुल 3 विंडीज खिलाड़ियों को आउट किया था। तो वही शार्दूल ठाकुर ने थोड़े ज़्यादा रन दिए उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में से कुल 33 रन दिए और वेस्ट इंडीज के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुँचाया।
वेस्ट इंडीज की तरफ से होल्डर, शेपर्ड, चेस, वॉल्श, ड्रेक्स सभी को मात्र एक-एक विकेट मिला। इन सब में से सबसे ज़्यादा महंगे साबित हुए हैं रोमारीयो शेपर्ड़ उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में पूरे 50 रन दिए और मात्र एक विकेट लिया हैं। वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में कुल 167 रन ही बना पाई और अपने 9 खिलाड़ियों को खो दिया था।
विंडीज के ख़िलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया ने टी-20 की बादशाहत को हासिल कर लिया हैं। वेस्ट इंडीज की टीम के लिए यह दर्द आसानी से नहीं जाएगा। वही आज रोहित शर्मा ने आने वाले T-20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। पिछले वर्ल्ड कप की करारी हारों का कड़वा घूँट पी कर टीम इंडिया इस बार होने वाले वर्ल्ड कप में ख़िताब जीतना चाहेगी।
यह भी पढ़े: IND Vs WI आखिरी टी- 20 में टीम इंडिया के इस “Batsman” ने लगाई छक्कों की झड़ी
यह भी देखें: