IND vs WI: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज होगा ऐलान, जानें किस युवा खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
IND vs WI: इंडिया और वेस्टइंजडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन आज होना है. वेस्टइंडीज के लिए 17 सदस्य टीम का चुनवा करने के लिए आज बीसीसीआई की बैठक होने वाली है. ऐसे में आज ही बीसीसीआई की ओर से वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम 1 जुलाई को वेस्टइंडीज रवाना होगा.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं और वो टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. तो वही केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ये सभी खिलाड़ी अभी एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. इसके अलावा आज होने वाली बैठक में बीसीसीआई चयन समिति चेतेश्वर पुजारा की टीम मौजूदगी पर भी फैसला लेगी.
भारत के लिए टेस्ट मैचों के लिए सरफराज खान, यशस्वी जायवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों टीम में मौका दिया जा सकता है. सरफ़राज़ ने रणजी ट्रॉफी में और जायसवाल ने आईपीएल में शानादर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा टी20 टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को तो वहीं वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन की वापसी होना लगभग तय है.
टेस्ट मैच शेड्यूल
India vs West Indies Test July 12 to July 16 7:30 PM
India vs West Indies Test July 20 to July 24 7:30 PM
वनडे मैच शेड्यूल
India vs West Indies ODI July 27 7 PM
India vs West Indies ODI July 29 7 PM
India vs West Indies ODI August 1 7 PM
टी20 मैच शेड्यूल
India vs West Indies T20 August 4 7:30 PM
India vs West Indies T20 August 6 7:30 PM
India vs West Indies T20 August 8 7:30 PM
India vs West Indies T20 August 12 7:30 PM
India vs West Indies T20 August 13 7:30 PM
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी