IND vs WI: आखिरी टी- 20 में टीम इंडिया के इस “Batsman” ने लगाई छक्कों की झड़ी
मेन इन ब्लू इस वक़्त बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रही हैं। बीते मैच में विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अर्धशतक जड़ा था। तो वही ऋषभ पंत ने भी 52 रन बना कर विंडीज को 8 रन से हरा दिया। अब ये दोनो अपने घर जा चुके हैं। तो आज इनकी ग़ैर-हाज़िरी में मोर्चा सम्भाला हैं “सूर्य कुमार यादव” ने जिन्होंने आज छक्कों की झड़ी लगा दी।
आज Team India क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी हैं। आज वेस्ट इंडीज के साथ शृंखला का आख़िरी मैच खेला जा रहा हैं। विंडीज टीम इस मैच में सम्मानजनक जीत के साथ घर वापसी करना चाहेगी। तो वही भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर श्रीलंका के ख़िलाफ आगामी सीरीज का बिगुल फुँकेगी।
सूर्य कुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलने पर बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। सूर्यकुमार ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में तूफानी बैटिंग करी और उन्होंने 7 छक्कों की मदद से 65 रन बना कर टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवरों में 185 रन बनवा दिया था। लेकिन टीम इंडिया इतने रन तक पहुँचते- पहुँचते अपने पाँच बल्लेबाजो को खो चुकी थी।
सूर्यकुमार ने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए महज 31 गेंदों में 65 रन ठोक डाले। उन्होंने इस पारी में 7 छक्के मारे।
यादव ईशान किशन के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंचे और आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर विंडीज को धो दिया। सूर्य ने पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने 13वें,16वें, 17 वें और 19वें ओवर में छक्के लगाए।
यह भी पढ़े: IND Vs WI- इस खिलाड़ी को आज मिल सकता हैं Team India में डेब्यू करने का मौका
यह भी देखें: