IND vs WI: विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये खिलाड़ी कर सकता हैं “डेब्यू” जानिए संभावित प्लेइंग-11

 
IND vs WI: विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये खिलाड़ी कर सकता हैं “डेब्यू” जानिए संभावित प्लेइंग-11

पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का आग़ाज जीत के साथ कर दिया हैं। दूसरे मैच में अब टीम इंडिया सीरीज सील करने के हिसाब से उतरेगी। मेन इन ब्लू और विंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि 18 फरवरी शुक्रवार को खेला जाना हैं। यह मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला हैं।

पहले टी20 में रोहित के रणबाँकुरों ने दमदार जीत हासिल की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर अपनी अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। विंडीज के लिए कल का मैच करो या मरो वाली स्तिथि में पहुँच गया हैं। वेस्टइंडीज की टीम ओडीआई में तो बुरी तरह हार चुकी हैं, अब वह टी-20 में अपनी साक बचाने उतरेगी।

WhatsApp Group Join Now

बीते बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। ऐसे में हो सकता है कल यानी शुक्रवार होने वाले मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज आवेश खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करा सकते हैं।

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये खिलाड़ी कर सकता हैं “डेब्यू” जानिए संभावित प्लेइंग-11
Source- Instagram

वहीं इसके अलावा अगर देखा जाए तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ के रूप में श्रेयस अय्यर की भी कल होने वाले निर्णायक मैच के प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती हैं। रोहित शर्मा ने पहले मैच के दौरान कहा था की हम मिडिल ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज चाहते हैं, जो कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हराने पर टीम इंडिया कप्तान रोहित ने कही रोचक बात – “मैच को थोड़ा जल्दी खत्म करना चाहिए था”

यह भी देखें:

https://youtu.be/VdSEEWiL2Dw

Tags

Share this story