IND vs WI: विंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में ये खिलाड़ी कर सकता हैं “डेब्यू” जानिए संभावित प्लेइंग-11
पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का आग़ाज जीत के साथ कर दिया हैं। दूसरे मैच में अब टीम इंडिया सीरीज सील करने के हिसाब से उतरेगी। मेन इन ब्लू और विंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानि 18 फरवरी शुक्रवार को खेला जाना हैं। यह मैच भी कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला हैं।
पहले टी20 में रोहित के रणबाँकुरों ने दमदार जीत हासिल की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर अपनी अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। विंडीज के लिए कल का मैच करो या मरो वाली स्तिथि में पहुँच गया हैं। वेस्टइंडीज की टीम ओडीआई में तो बुरी तरह हार चुकी हैं, अब वह टी-20 में अपनी साक बचाने उतरेगी।
बीते बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। ऐसे में हो सकता है कल यानी शुक्रवार होने वाले मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज आवेश खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करा सकते हैं।
वहीं इसके अलावा अगर देखा जाए तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ के रूप में श्रेयस अय्यर की भी कल होने वाले निर्णायक मैच के प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती हैं। रोहित शर्मा ने पहले मैच के दौरान कहा था की हम मिडिल ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज चाहते हैं, जो कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/दीपक हूडा, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेशवर कुमार और आवेश खान.
यह भी देखें: