IND vs WI: बीच मैच में केएल राहुल ने भारत के किस खिलाड़ी से माँगी माफी, मैच के बाद हुआ खुलासा

  
IND vs WI: बीच मैच में केएल राहुल ने भारत के किस खिलाड़ी से माँगी माफी, मैच के बाद हुआ खुलासा

टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ दूसरा मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम में कल खेला गया था। लेकिन बीच मैदान ऐसा वाक्य हुआ जिसे जान कर आप हैरान रह जाएँगे। खेल के दौरान अक्सर खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से अपनी गलती मानी हैं।

इसका खुलासा खुद सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद ब्रॉडकास्ट कंपनी स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने किया। दरअसल, दूसरे वनडे के दौरान सूर्यकुमार यादव के साथ तालमेल में कमी के चलते केएल राहुल रन आउट हो गए थे। उपकप्तान केएल राहुल अपने आउट होने के तरीके से बहुत नाराज़ हुए थे।पवेलियन लौटते समय उनकी बॉडी लैंग्विज से अंदाज़ा लगाया जा सकता था की राहुल कितने नाराज हैं।

IND vs WI: बीच मैच में केएल राहुल ने भारत के किस खिलाड़ी से माँगी माफी, मैच के बाद हुआ खुलासा
Source- Twitter

उस समय उनके हावभाव को देखकर लगा कि सूर्यकुमार यादव से वह नाखुश हैं। तब सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह जाहिर किया था कि मेरी कहां गलती हैं। लेकिन ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद उपकप्तान केएल राहुल को अपनी गलती का अहसास हुआ।इसके बाद जैसे मैच में ब्रेक का समय हुआ तो उस दौरान जब भारतीय खिलाड़ी इशान किशन मैदान पर आए।

तो उन्होंने क्रीज़ पर मौजूद सूर्यकुमार यादव को बताया कि उपकप्तान केएल राहुल ने उनसे माफ़ी माँगी हैं। ईशान ने कहा की उन्होंने आपको सॉरी बोला हैं। केएल राहुल ने कहा है कि उनकी ही गलती थी।वेस्ट इंडीज़ को इस मैच में हारने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एंकर ने जब सूर्यकुमार यादव से इस संबंध में (रन आउट को लेकर) सवाल किया।

तब सूर्यकुमार यादव ने बताया कि क्या हुआ था, फिर आगे उन्होंने कहा की राहुल भाई ने बाहर जाने के बाद इशान के हाथों संदेश भेजा कि गलती उनकी ही थी। उन्हें कहीं से ना सुनाई दिया था। राहुल भाई के संदेश के बाद ही मैं थोड़ा रिलैक्स हो पाया था। आपको बता दें की जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे थे तब भारत का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट पर 43 रन था।

IND vs WI: बीच मैच में केएल राहुल ने भारत के किस खिलाड़ी से माँगी माफी, मैच के बाद हुआ खुलासा
Source- Twitter

भारत की स्तिथि बहुत ख़राब थी, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान केएल राहुल ने धीरे-धीरे और लगातार भारत को मैच में अपने पैर जमाने में मदद की। जब दोनों साझेदारी को और मजबूत करते दिख रहे थे, तभी 49 रन के निजी स्कोर पर राहुल रन आउट हो गए।केएल राहुल ने कवर के जरिए गेंद को डीप की ओर खेल दिया था।

दोनों ने पहला रन बहुत अच्छे से लिया, लेकिन दूसरे के लिए लौटते समय राहुल पिच के बीच में एक सेकंड के लिए रुक गए, इतने में उधर से अकील हुसैन ने शाई होप के हाथों में थ्रो कर दिया। नतीजा यह हुआ कि राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। राहुल के पवेलियन लौटने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को देखा। जाहिर तौर पर राहुल अपने आउट होने के तरीके से खुश नहीं थे। सूर्यकुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े: भारत U-19 टीम के कप्तान यश धुल को मिली दिल्ली रणजी टीम में जगह

यह भी देखें:

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Share this story

Around The Web

अभी अभी