IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने दिखाया बड़ा दिल, वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों को गिफ्ट किए बैट और जूते, देखें वीडियो
IND vs WI: भारत का वेस्टइंडीज दौरा (IND vs WI) 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का पहले टेस्ट मैच पहले बारबाडोस में अभ्यास कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने वेस्टइंडीड के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अभ्यास मैच भी खेला. इस मैच के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने बड़ा दिल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट बैट और जूते समेत अन्य गिफ्ट दिए. इस दौरान ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम से मुलाकात करते हुए भी नजर आए.
बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के गिफ्ट देने और और वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों से मुलाकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. ये वीडियो बीसीसीआई की ओर से शुक्रबार को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेते हुए भी नजर या रहे हैं.
सिराज ने गिफ्ट किए बैट और जूते
इस वीडियो में आपको मोहम्मद सिराज एक युवा खिलाड़ी को अपना बैट और जूते गिफ्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी सिराज से गले मिलता है और उनके साथ सैल्फी भी लेता हुआ नजर आता है. इसके बाद इन लोकल प्लेयर्स ने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली भी मिलते हुए नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ फोटो लेते हुए भी नजर आ रहे हैं.
टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज बता रहे हैं कि दो दिन के अभ्यास मैच में इन सभी ने मैदान पर हमारी खूब मदद की. इसलिए मैंने उन्हें गिफ्ट दिए जो कि मुझे बहुत अच्छा लगा. वहीं ईशान किशन इन में से एक बल्लेबाजों को बैटिगं की टिप्स देते हुए नजर आए. तो वहीं इनमें से एक युवा स्पिनर अश्विन से भी स्पिन गेंदबाजी की बारिकियां समझते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव