IND vs WI: वेस्टइंडीज में धमाल मचाने के लिए Sanju Samson हो रहे हैं तैयार, दमदार वापसी के लिए शुरू किया अभ्यास

IND vs WI: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) वेस्टइंडीज दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने वापसी करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इन तस्वीरों में संजू जिम में नजर आ रहे हैं और वो जमकर एक्ससाइज कर रहे हैं. सूंज सैमसन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाले हैं जिसके चलते वो पसीना बहा रहे हैं. संजू वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज टीम का हिस्सा है.
संजू ने जिम में जमकर किया वर्कआउट
सूंज ने वर्काउट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आए इस दौरान उनके गले में एक जंजीर काफी ज्यादा भारी दिखाई दे रही हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. 28 साल के संजू ने तैयारियां शुरु कर दी हैं और नेट्स में जमकर बल्लेबाजी बी कर रहे हैं. संजू काफी समय से टीम से बाहर है अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे औऱ टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे. संजू को एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अहम माना जा रहा है.
सूंजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के शानदार खेल दिखाया है. जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बना ली है. संजू ने 14 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 362 रन बनाए. संजू ने भारत के लिए साल 2015 में टी20 और 2021 में वनडे डेब्यू किया था. संजू ने 11 टी20 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 301 रन और 11 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 330 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी