IND vs WI ODI: भारत के ये 3 बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाएंगे धमाल, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

  
IND vs WI ODI: भारत के ये 3 बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाएंगे धमाल, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

IND vs WI ODI: इंडिया बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के वनडे खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को दौर दिया है. अब वनडे में एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया धूम मचाना चाहेगी. इस सीरीज के लिए टीम में टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या भी वापसी करने वाले हैं. ऐसे में भारत की ओर से इस वनडे सीरीज में तीन बल्लेबाजी अपने बल्ले से धूम मचा सकते हैं.

1 - विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अच्छे फॉर्म हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट सीरज में भी शतक लगाया है. इसके अलावा वो पहले टेस्ट मैच में भी अर्धशतक ठोक चुके हैं. विराट ने 274 वनडे मैचों में 12898 रन बनाए है. उनके नाम वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगायाए हैं.

2 - रोहित शर्मा

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज में रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला है. उन्होंने पहले मैच में शतक लगाया तो दूसरे मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए. अब रोहित वनडे सीरीज में बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. रोहित ने भारत के लिए 243 वनडे मैचों में 9825 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं.

3 - सूर्यकुमार यादव

टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बल्ले से धांक जमा चुके विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हवा टाइट करते हुए नजर आ सकते हैं. मिस्टर 360 डिग्री के पास हर तरह के शॉट्स हैं जिससे वो मैदान पर तबाही मचा सकते हैं. सूर्या ने 23 वनडे मैचों में 433 रन 2 अर्धशतकों की मदद से बनाए है. अब उनके पास वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका होगा.

भारतीय टीम का वनडे दल

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
विराट कोहली
रुतुराज गायकवाड़
सूर्यकुमार यादव
संजू सैमसन
ईशान किशन
हार्दिक पंड्या
रवींद्र जडेजा
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
उमरान मलिक
जयदेव उनादकट
शार्दुल ठाकुर
मुकेश कुमार
युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Share this story

Around The Web

अभी अभी