IND VS WI: Ravindra Jadeja ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 धमाकेदार चौक लगाकर हासिल की कौन सी बड़ी उपलब्धि, जानें

 
IND VS WI: Ravindra Jadeja ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 धमाकेदार चौक लगाकर हासिल की कौन सी बड़ी उपलब्धि, जानें

IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. इस मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 खोकर नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं. भारत के लिए विराट कोहली और 87 और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

इस मैच में रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आए. जडेजा से पहले भारत लगातार अंतराल पर विकेट गंवाता रहा था. उन्होंने ऐसे में क्रीज पर आकर पारी को संभाला और 84 गेंदों का सामना करत हुए 4 चौकों लगाकर 42.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 36 रनों की नाबाद पारी खेली. अब मैच के दूसरे दिन जडेजा के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका होगा. इस 36 रन की पारी के साथ ही जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

WhatsApp Group Join Now

जडेजा ने 500 चौके किए पूरे

रविंद्र जडेजा के नाम इस टेस्ट मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्में में मिलाकर कुल 498 चौके थे. इस पारी में 2 चौके लगाने के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं. अब रविंद्र जडेजा के नाम इस पारी के 4 चौकों की मदद से 502 चौके हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 282, वनडे में 186 और टी20 में 34 चौके लगाए हैं.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1682144475588730880?s=20

रविंद्र जडेजा ने भारत ने अब तक भारत के लिए 66 टेस्ट मैचों की 97 पारियों में 36.01 की औसत से 2743 रन अपने नाम किए हैं. उनके बल्ले से इतने मैचों में 3 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं. जडेजा टेस्ट में 282 चौकों के साथ-साथ 58 तूफानी छक्के भी लगा चुके हैं. इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 273 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story