IND VS WI: Ravindra Jadeja ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक
IND VS WI: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करे हुए अर्धशतक जड़ दिया है. जडेजा ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करिया का 19वां अर्धशथक लगा दिया है. इस मैच में खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 92 ओवर में 326 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 110 और रविंद्र जडेजा 51 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.
जडेजा ने ठोका 19वां अर्धशतक
इस मैच में जडेजा ने आते ही विराट के साथ मिलकर पारी को संभाला और फिर पहले दिन की समाप्ति तक संभलकर खेलते हुए 84 गेंदों का सामना करत हुए 4 चौकों लगाकर 42.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 36 रनों की नाबाद पारी खेली. जडेजा ने आज अपनी पारी को 36 रनों से आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 106 गेंदों में 4 चौकों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जडेजा ने खूब परेशना किया.
जडेजा ने 500 चौके किए पूरे
रविंद्र जडेजा के नाम इस टेस्ट मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्में में मिलाकर कुल 498 चौके थे. इस पारी में 2 चौके लगाने के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं. अब रविंद्र जडेजा के नाम इस पारी के 4 चौकों की मदद से 502 चौके हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 282, वनडे में 186 और टी20 में 34 चौके लगाए हैं.
IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान)
यशस्वी जयसवाल
शुबमन गिल
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
ईशान किशन (विकेटकीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रवींद्र जड़ेजा
मुकेश कुमार
मोहम्मद सिराज
जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान)
टेगेनरीन चंद्रपॉल
किर्क मैकेंजी
जर्मेन ब्लैकवुड
एलिक अथानाज़
जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर)
जेसन होल्डर
अल्जारी जोसेफ
केमर रोच
जोमेल वारिकन
शैनन गेब्रियल
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव