IND vs WI: रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान तीसरे मैच में इस बल्लेबाज से कराएंगे ओपनिंग

 
IND vs WI: रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान तीसरे मैच में इस बल्लेबाज से कराएंगे ओपनिंग

भारत बनाम वेस्ट इंडीज की एक दिवसीय मैच की शृंखला के दो मैच हो चुके है, रोहित के रणबाँकुरे इस सीरीज को भारत की झोली में डाल चुके हैं। अब भारतीय टीम तीसरे मैच को खेलने उतरेगी, टीम इंडिया इस ओडीआई सीरिज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी हैं। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर से तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की ही टी20 सीरीज खेलनी हैं। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रनों से हरा दिया हैं।

दूसरे वनडे मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा ऐलान कर दिया हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया हैं कि तीसरे वनडे मैच में वह एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज उनके साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। शुक्रवार यानि 11 फरवरी को तीसरा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेला जाना हैं। वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में मेन इन ब्लू छोटे स्कोर को भी बचाने में कामयाब रही थी और 44 रनों से यह मुकाबला जीत लिया था।

WhatsApp Group Join Now

भारत के 237 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में दम तोड़ दिया और 193 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट चटकाने का मौक़ा मिला ।

IND vs WI: रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान तीसरे मैच में इस बल्लेबाज से कराएंगे ओपनिंग
Credit - Twitter

इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बेहद खतरनाक बल्लेबाज उनके साथ ओपनिंग करने आने वाले हैं। अब सोच रहे होंगे की वह कौन सा बल्लेबाज हैं वह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उनके साथ ओपनिंग करने उतरेंगे।

रोहित शर्मा के साथ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत ओपनिंग करने के लिए उतरे थे, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं गिरी थी। मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से और पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1491444483241963520?s=20&t=MgP4obVdb2AkYjLvS3QD4g

प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में 3 मेडन सहित 12 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। कृष्णा ने कहा, ‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था, लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच भी जीत लिया। मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल फील्डिंग में दिखे ‘सुस्त’, कप्तान रोहित की फटकार

यह भी देखें:

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Tags

Share this story